Saturday, 24 December 2011

PUNJAB ELECTION-30th Jan.,Holiday in Pb.,ICTE Letter about leave,ACP & More News

punjab vich 30 jan. nu hovegi vidhan sabha -2012 election



5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित
आजतक ब्‍यूरो | नई दिल्‍ली, 24 दिसम्बर 2011

निर्वाचन आयोग ने 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. साल 2012 में पांच राज्‍यों में एक साथ ही चुनाव कराए जाएंगे.

चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एसवाई कुरैशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की तारीखें हैं- 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 28 फरवरी.

पंजाब और उत्तराखंड में 30 जनवरी को चुनाव होंगे. गोवा में 3 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे, जबकि मणिपुर में 28 जनवरी को चुनाव होंगे.

आयोग ने कहा है कि इस बार चुनावी खर्चों पर खास नजर रखी जा रही है. इसके लिए प्रत्‍याशियों को नए बैंक खाते खोलने होंगे. इस नए खाते से ही चुनावी खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं.यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिसमें 11,19,16,689 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिसमें 10,11,673 मतदाता वोट डालेंगे.

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिसमें 5,74,0,148 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिसमें 16,77,270 वोटर मतदान में भाग लेंगे. वहीं पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिसमें 1,74,33,408 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उत्तर प्रदेश में 128112 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में 9744 मतदान केंद्र होंगे. गोवा में 1612 मतदान केंद्र, जबकि मणिपुर में 2325 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. पंजाब में 19724 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.

 EC announces poll dates for 5 states
Zeenews Bureau
New Delhi: The Election Commission on Saturday announced the schedule for Assembly polls to be held in five states early next year.According to Chief Election Commissioner SY Quraishi, Uttar Pradesh will go to elections in seven phases, beginning February 4.The second phase will be held on February 8, third phase on February 11, fourth phase on February 15, fifth phase February 19, sixth phase on February 23, and seventh and last phase on February 28.Uttarakhand will have single phase elections on January 30.
Punjab will go to polls in single phase on the same day, i.e. January 30.

Both Goa and Manipur will also have single-phase polls. While elections will be held in Goa on March 3, Manipur will go to polls on January 28.The counting for all states will be held on March 4.The model code of conduct has come into force with immediate effect.Electronic voting machines (EVMs) will be used for polling in all five states.













No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.