Monday, 19 December 2011

SIKHYA PROVIDER'S LETTER & MORE

Education department approves record 4342 promotions in a single day-Sekhwan                                                                 Punjab Newsline Network
Monday, 19 December 2011


CHANDIGARH: Punjab Education Minister Sewa

 Singh Sekhwan on Monday approved the record

 number of 4342 promotions varying from Master

cadre to lecturer, Lecturer to Principal and Master 

cadre to Head Master after they were duly cleared

 by the different departmental promotion

 committees constituted for this purpose, continuing

 the commitment to bring more efficiency in the

 working of Education Department especially in the  

field.  

Disclosing this here on Monday, Sekhwan informed

 that to check the stagnation in teaching staff, 3822

 from Master Cadre including Science, Math and

 Social Studies Masters have been promoted as

 Lecturers after their cases were found fit for

 promotion by the DPC. Similarly, 208 Lecturers

and 312 from Master Cadre have been promoted as

 Principals and Head Masters respectively. He said

 that another DPC meeting was being called in day 

or two to clear the cases for 463 promotions of

 Principals from Head Masters. The Minister 

categorically said that the newly promoted

 lecturers, Head Masters and Principals would be

 allotted their new places of postings in coming 

days.


He said that the State Education Department had already promoted and posted 842 Head Masters from Master Cadre and 252 Principals from lecturers. The Minister pointed out that with these promotions a new record of promotions had already been created as within last three months 5901 promotions have been done. Reiterating his commitment to make Punjab as number one state on Education front in the country, The Minister revealed that the present SAD-BJP Government in the State had already recruited more than 71000 teachers that too by ensuring total transparency and merit. He appealed the newly promoted ones to work diligently and with commitment to shape the destiny of younger generations.









गुरुवार तक रहेगा कोहरे का कहर
 
Source: bhaskar network   |   Last Updated 13:13(19/12/11)
 
 

 
नई दिल्ली. कोहरे और कड़कड़ाती ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण चलने वाली सर्द हवाओं के चलते पूरे उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, और बिहार में में पारा लगातार नीचे आता जा रहा है।
 
 
मौसम के जानकारों का कहना है कि उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे भारतीय इलाकों के ऊपर एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वी हवाओं का एक सिस्टम बना हुआ है। इन सिस्टमों के प्रभाव की वजह से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में घना कोहरा बनेगा। कोहरा पसरने से अधिकतम तापमान में तो गिरावट दर्ज होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है। मौसम का यह मिजाज अगले गुरुवार तक कायम रहेगा।
 
 
ठंड ने उत्तर भारत में अब तक २६ लोगों को शिकार बनाया है। अकेले उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में ठंड की वजह से करीब १५ लोगों की मौत  हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। प्रदेश के आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, मऊ और चंदौली जिलों में ठंड के कारण 15 लोगों के मरने की खबर है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने बताया, 'ठंड में हो रही वृद्धि की प्रमुख वजह पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी है। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।'
 
आशंका है कि अगले 48 घंटों में कई और इलाकों में दृश्यता स्तर एक सौ मीटर से नीचे जा सकता है। ऐसे में रेल सहित अन्य परिवहन व्यवस्थाएं अगले कुछ दिनों में चरमरा सकती हैं। हालांकि राहत वाली बात यह है कि घना कोहरा बनने से ठंड के तेवर में नरमी आएगी और सर्द हवाओं का दौर कुछ दिनों के लिए थम जाएगा।
घने कोहरे की वजह से 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 85 ट्रेनें देर से चल रही हैं। सोमवार को कोहरे का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी दिखा जहां 14 उड़ानें देरी से पहुंचीं। सोमवार सुबह 6.30 से 9.30 बजे के बीच दृश्यता (विजीबीलिटी) 50 मीटर पहुंच गई। इस दौरान सिर्फ रनवे संख्या 28 ही काम कर रहा था। अब रन वे 27 और 29 पर दृश्यता 400 मीटर से ऊपर पहुंच गई है, ऐसे में विमान सेवाएं जल्द सामान्य होने की उम्मीद है।
 
सोमवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में जबर्दस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सोमवार की सुबह 5:30 बजे तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।  दिल्ली में पूसा रोड पर बीते दिन तापमान 3.1 डिग्री आंका गया। उत्तर प्रदेश में रविवार को मेरठ सबसे ज़्यादा ठंडा रहा, जहां तापमान 2.2 डिग्री आंका गया। दिल्ली में बीता दिन इस मौसम का सबसे ठंडा रविवार रहा। रविवार को उत्तर भारत में जबर्दस्त ठंड महसूस की गई। हालांकि, रविवार को कोहरे का ज़्यादा असर नहीं देखा गया। रविवार को मैदानी इलाकों में सबसे ज़्यादा ठंड हरियाणा के रेवाड़ी में महसूस की गई। यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर में गुड़गांव सबसे ज़्यादा ठंडा रहा। गुड़गांव में रविवार को पारा 1.8 डिग्री तक गिर गया था  











No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.